एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर की आपातकाल बैठक बुधवार को किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयेन्द्रसिह गलथनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें किसानों की अलग - अलग समस्याओं पर चर्चा की जिसमें किसानों के कुओं पर अभी तक थ्री फेस मीटर उपलब्ध नहीं होने पर भी विधुत विभाग द्वारा किसानों से न्यूनतम राशि भराई जा रही है जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है । किसान संघर्ष समिति के महासचिव नरपतसिंह मदेरणा ने बताया की पावा गांव में कोरोना आने के बाद प्रशासन एवं पुलिस ने पूरे गांव में कर्फ्यू लगाया जबकि राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के घर से 200 मीटर दायरे को ही कर्फ्यू घोषित किया जाता है जबकि प्रशासन द्वारा राजनीतिक दबाव से किसानों के साथ अत्याचार किया जा रहा है पावा गांव में प्रशासन व पुलिस द्वारा किसानों को अपने कुओ पर पशुओं को पानी पिलाने और चारा डालने एवं दूध निकालने जाने से रोका जा रहा है एवं किसानों को फसल लेकर मंडी जाने से भी रोका जा रहा है किसान संघर्ष समिति के सभी सदस्यों द्वारा प्रशासन एवं पुलिस की निंदा की एवं प्रशासन तुरंत इसका समाधान करें अन्यथा किसानों को वर्तमान कानून मजबूरन तोड़कर उपखण्ड कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की बताई इस मौके पर किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयेन्द्रसिह गलथनी, महासचिव नरपतसिह मदेरणा, प्रकाश सिंह राजपुरोहित पावा,ईन्दाराम पावा,खीमाराम मीणा दुजाना,दौलतसिह दुजाना,जबरसिह पादरली सहित कई किसान मौजुद थे ।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News
ummmedpur