दवे परिवार ने पक्षीयो के लिए लगाए परिन्दे
ओटवाला
निकटवर्ती गाँव रेवतडा में दवे परिवार के पुष्पदत दवे ने बढती हुई गर्मी को देखते हुए । अपने पिता की पुण्य तिथि पर बेज़ुबानपक्षीयो के लिए कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन का पालन करते हुए घर में रह कर अपने हाथों से पानी के परिन्दे बनाए और लगाए ।
परिवार के मनोहर दवे ,नाथूलाल दवे ,विक्रम ,किरण देवी ,उज्ज्वल ,यश ,ख़ुशी ,दिव्या मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं