एक आईना भारत/जवानाराम देवासी
आहोर - बारह पट्टा के सचिव एवं समाज सेवी सौदाराम देवासी इस समय लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं एवं उन्होंने बताया कि कोरोना विश्व व्यापी महामारी लगातार बढ़ रही है , कुछ दिनों पूर्व जालौर जिले में एक भी केस नहीं थे , पूरा ग्रीन जॉन था, जैसे ही प्रवासियों को छूट मिली एवं बड़े महानगरों से तो केस लगातार बढ़ रहे हैं, इसका मुख्य कारण लोग अपने आप में जागरूक नहीं हो रहे हैं, वो कोरोना को हल्के में ले रहे हैं , यह एक भयंकर महामारी है इनका बचाव सिर्फ लोगों के हाथ में है , जो व्यक्ति होम क्वॉर्वंटाइन में है वो पूरा नियमो का पालन करें। जिससे अपने एवं अपने परिवार की रक्षा हो सके ! जितनी सावधानी बरतेंगे उतना ही आप सुरक्षित रह सकेंगे ! अगर समय पर नहीं संभले तो यह महामारी ग्रामीण क्षेत्रों में ओर भी ज्यादा फैल सकती हैं, तो इसके लिए आपको सरकार के नियमों का कठोर पालन करना चाहिए !
अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकल ले, आपके खुद की जागरूकता आपके परिवार के लिए आवश्यक है, लोक डाउन की पालना के साथ सामाजिक दूरी का ध्यान रखें एवं सरकार के नियमों का पालन करें !
Tags
ahore
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jalore
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews