*महात्मा गांधी नरेगा में सायला और सांचौर पं.स. में 11 नाड़ी तालाब खुदाई के लिए 1.68 करोड़ स्वीकृत*
एक आईना भारत
जालोर 7 जून। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत सायला एवं सांचौर पं.स. में 11 नाड़ी तालाब पुनरोद्धार कार्यों के लिए एक करोड़ 68 लाख 60 हजार 686 रूपये की स्वीकृति जारी की है।
इसके तहत सायला पं.स. की ग्रा.पं. दादाल में नरवड़ी नाड़ी खुदाई के लिए 18 लाख 36 हजार 42 रू., आसाना के आदर्श तालाब वरनिया नाड़ा के लिए 18 लाख 70 हजार 31 रू., थलवाड़ की कादम्बला नाड़ी खुदाई के लिए 14 लाख 66 हजार 651 रू., कोमता की धीरा नाड़ी 14 लाख 95 हजार 739 तथा पांथेड़ी ग्रा.पं. की देवर पीपरला नाड़ी खुदाई के लिए 14 लाख 61 हजार 498 रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
सांचौर पं.स. की ग्रा.पं. सरनाऊ में नाड़ी पुनरोद्धार के लिए 14 लाख 66 हजार 414, पमाणा की गोचरी नाड़ी के लिए 14 लाख 43 हजार 989, बलवानी नाड़ी खुदाई हेतु 13 लाख 90 हजार 318 रू., साडुओं की नाड़ी 14 लाख 43 हजार 989, मालु नाड़ी 14 लाख 88 हजार 633 तथा गोलासन ग्रा.पं. में तालाब पुनरोद्धार के लिए 14 लाख 97 हजार 382 रूपये स्वीकृत किये हैं।
Tags
jalore