चाकसू क्षेत्र में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया

चाकसू क्षेत्र में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया

एक आईना भारत/अशोक प्रजापत

चाकसू/अशोक प्रजापत-       (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में 21 जून से 30 जून तक चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के दौरान रविवार को पंचायत समिति चाकसू क्षेत्र में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रचार-प्रसार सामग्री द्वारा जिसमें  साइन बोर्ड ,सनपेपर,पम्पलेट एवं पोस्टर सामग्री इत्यादि  उपलब्ध कराते हुए ग्राम पंचायत भवन एवं पंचायत समिति भवन पर सामग्री का उपयोग करते हुए जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। जिसमें रविवार को क्षेत्रीय विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने अभियान की शुरुआत चाकसू की ग्राम पंचायत थली राजीव गांधी स्वास्थ्य केंद्र पर प्रचार- प्रसार सामग्री लगाकर शुरुआत किया गया। तथा लोगों को इस अभियान का महत्व बताने के साथ ही कोरोना महामारी से बचने की अपील की गई इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी बृजेंद्र सिंह धाकड़, सहायक अभियंता गोपाल प्रसाद जैन, एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक ओमप्रकाश शर्मा, विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, आदि लोग भी मौजूद रहे।
और नया पुराने