जिले में मिले 2 नये कोरोना पाॅजिटिव*

*प्रेस नोट*
*जिले में मिले 2 नये कोरोना पाॅजिटिव*

*अब तक लिये कुल 15490  सेम्पल, 13985 नेगेटिव,  172 पाॅजिटिव एवं  397 प्रक्रीयाधीन।।*

*प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच*

एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमा राम

जालोर 9 जुन। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि मंगलवार सुबह कोरोना संक्रमण जांच हेतु भिजवाये गये प्रक्रीयाधीन सैम्पल में से 17 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें 2 पाॅजिटिव, 10 नेगेटिव एवं 5 सैम्पल के रिजेक्ट होने की सूचना प्राप्त हुई है। आज प्राप्त रिपोर्ट में मालवाडा एवं सांचौर निवासी 2 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है। कोरोना संक्रमित पाये गये व्यक्तियों के निवास स्थान को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सम्पर्क सुत्र की स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग एवं आगामी कार्यवाही हेतु संबधित बीसीएमओ को निर्देशित किया जा चुका है।
*अब तक लिये कुल 15490  सेम्पल, 13985 नेगेटिव,  172 पाॅजिटिव एवं  397 प्रक्रीयाधीन।।*
 सीएमएचओं डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगो के सम्पर्क में आये व्यक्तियो में से जिले में अब तक कुल 15490  सेम्पल लिये गये है इनमें से 13985  की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है जिले में अब तक कुल 172  व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये है। वहीं 397 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। 
*मंगलवार को 33 हजार से अधिक लोगो की हुई स्क्रीनिंग।।*
     सीएमएचओ डा. देवल ने बताया कि विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मंगलवार को जिले में 566 टीमों द्वारा 10 हजार 138  घरो का सर्वे कर 33  हजार  493 लोगो की स्क्रीनिंग की गई। वहीं जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुनः गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगो को संस्थागत क्वरानटाईन कर उनके सैम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे है।  
*प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच।।**
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष शिविर का आयोजन कर प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इन शिविरों में गर्भवती महिलाओं के वजन , रक्तचाप, एनीमिया, रक्त आदि की जांच की गई। साथ ही जिन गर्भवती महिलाओं का सामान्य प्रसव होने में खतरा के लक्षण पाए गए उन महिलाओं कोे चिन्हित कर उनका अलग से इलाज शुरू किया गया। जबकि महिलाओं को उनके कुपोषण से बचने के उपायों और उचित खान पान की सलाह दी गई। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रत्येक माह के 9 तारीख को सभी पीएचसी में आयोजित किया जाता है जिसमें ग्रभवती महिलाओं का एएनसी एवं स्वास्थ्य जांच की जाती है।
*निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश।*
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत पीएचसी केशवना, रेवतड़ा एवं सुराणा का निरीक्षण कर शिविर में गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव करवाने एवं कार्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने हेतु संबंधित चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिए साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र मेंगलवा एवं तलियाना का निरीक्षण कर उप स्वास्थ्य केंद्र मेंगलवा में 2 एएनएम पदस्थापित होने पर एक एएनएम को उसके मूल पदस्थापन उप स्वास्थ्य केंद्र रटूजा हेतु कार्यमुक्त किया।
और नया पुराने