नादाना पंचायत में ग्रामीण दिखे परेशान, ग्राम विकास अधिकारी नदारद

*नादाना पंचायत में ग्रामीण दिखे परेशान, ग्राम विकास अधिकारी नदारद*

ग्राम विकास अधिकारी नहीं दे रहे फोन पर उचित जवाब
----------------------------------------

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

पाली : रानी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत नादाना भाटान में पोल में ढोल बजाने वाली कहावत चरितार्थ हो रही हैं ग्राम पंचायत में विकास अधिकारी नहीं होने पर ग्रामीण काफी परेशान दिखाई दिये। ग्रामीणो का कहना है कि खाद्य सुरक्षा योजना में नाम ना होने से परेशान हैं तो कोई घर में लाइट लाने के लिए पंचायत आये हैं पर ग्राम विकास अधिकारी ना होने पर इस भीषण गर्मी में परेशानी होती हैं ग्रामीणों का कहना है कि कार्य स्थल से गायब रहते हैं पर फोन पर भी जवाब नहीं देते हैं जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है इन्द्रसिंह ने कहा है कि उनके घर में लाइट नहीं है उन्हें लाइट लेनी है ग्राम विकास अधिकारी के हस्ताक्षर चाहिए पर दो दिन से आ रहा हूँ पर पंचायत में नहीं मिल रहे। पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने जब उनसे फोन पर बात की और कहा है कि आपके हस्ताक्षर की जरुरत है आप पंचायत कब आयेंगे और आप कहा हो तो उनका जवाब था कि आप पंचायत में ही पूछ लीजिए। जब दूबारा फोन लगाया तो फोन तक नहीं उठाया। पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने सरकार और उच्च पद पर बैठे अधिकारियों से कि क्या ये उचित जवाब हैं क्या जनता की समस्याओं पर जवाब ना देना और फोन तक नहीं उठाना, ये अपनी जवाबदेह से भागना नहीं है ?कोरोना जैसी महामारी में जनता पहले से ही परेशान हैं ग्रामीणों का कहना है कि कार्यस्थल पर भी नहीं है और फोन करने के बाद भी कोई सूचना नहीं उपलब्ध कराते है
और नया पुराने