सामान्य शिक्षा विभाग प्राथमिक विद्यालय खोलने व पानी टंकी निर्माण करने तथा डामर सड़क बनाने की मांग

विधायक,जिला कलेक्टर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर व जिला परिषद को दिया ज्ञापन 

गांव से एक किलोमीटर दूर हैंडपंप से पानी लाकर पीने को मजबूर :ग्रामीण

एक आईना भारत सिरोही

हितेश कुमार रावल

कालंद्री | समीपवर्ती वलदरा गांव में सामान्य शिक्षा विभाग का प्राथमिक विद्यालय खोलने व पानी टंकी निर्माण करवाने तथा कुमा गांव से वलदरा, सरतरा, बालदा गांव तक डामर सड़क बनाने व मामावली गांव समीप पोमती माता मंदिर तक रपट बनाने की मांग की वही निकट सिलोईया गांव में वाग नाला एनीकट टूटने से गांव में जलस्तर कम होने को लेकर वाग नाला एनीकट की बारिश के मौसम के कारण जल्द ही मरम्मत कार्य करवाने की मांग की वही गांव में पेयजल संकट से परेशान ग्रामीण घर से एक किलोमीटर दूर हैण्डपम्प से पानी लाकर पीने को मजबूर है। बुजुर्ग व उम्रदराज लोगों को पानी के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ रहीं हैं। ज्ञापन में पुरोहित ने बताया की वलदरा गांव में पेयजल की भारी किल्लत है जिससे ग्रामीण परेशान हैं । गांव के घाॅची वास,पुरोहित वास,माली वास,सुथार वास, प्रजापत वास, पुरानी स्कुल के पास, हनुमानजी गली, नई बस्ती,भीलवास, हिरागर वास,मेघवाल वास में पेयजल की भारी किल्लत होने से लोग घर से करीब एक किलोमीटर फलवदी रोड़ जंगल क्षेत्र फलवदी नदी के समीप हैण्डपम्प से पानी लाकर पीने को मजबूर हैं। तथा विशेषकर पुरोहित प्रजापत घाॅची माली हिरागर वास में पेयजल की गंभीर समस्या है लोगों का पेयजल मात्र फलवदी रोड़ स्थिति हैण्डपम्प ही सहारा है। अतः गांव में पानी की टंकी निर्माण व पाइप लाइन डलवाने की मांग की । साथ ही गांव में संस्कृत शिक्षा विभाग का प्रवेशिका माध्यमिक विद्यालय दसवीं कक्षा तक है, जो कि क़रीब दस साल से दो और तीन अध्यापकों के भरोसे संचालित हो रहा है। जबकि दर्जनभर पद दस साल से रिक्त होने से गांव के करीब तीन सौ बच्चे अन्यंत्र पढ़ने जा रहे है। जबकि वलदरा गांव में जिले का सबसे प्राचीन विद्यालय था जो सन्न 1946 में दरबार प्राइमरी स्कूल, सन्न 1949 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय , सन्न 1984 में राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा 2015 में प्रवेशिका माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत हुआ, लेकिन आज दिन तक विषयाध्यापकों के साथ   प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्ति नहीं हुई । जिसके कारण दिनोंदिन विद्यालय का नामांकन घटता गया और आज विद्यालय में मात्र सौ बच्चे पढ़ने जा रहे है। को लेकर जिला सीएलजी सदस्य व वॉइस ऑफ सिरोही ग्रुप के संयोजक युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश पुरोहित जुगनू ने मंगलवार को सिरोही विधायक संयम लोढ़ा , जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद , अतिरिक्त जिला कलेक्टर रिछपालसिंह बुरड़क व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भागीरथ विश्नोई को ज्ञापन देकर जल्द ही इन समस्याओं का समाधान करने की मांग की।

और नया पुराने