जवाई बांध में पानी की आवक तेज, गेज पहुंचा 19.70 फीट, पांच दिनों में बढ़ा चार फीट जलस्तर

जवाई बांध में पानी की आवक तेज, गेज पहुंचा 19.70 फीट

पांच दिनों में बढ़ा चार फीट जलस्तर, सेई टनल बनी आवक का प्रमुख स्रोत



सुमेरपुर। पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जलस्रोत जवाई बांध में मानसूनी बारिश के चलते पानी की आवक में तेजी देखी जा रही है। शुक्रवार सुबह तक बांध का जलस्तर बढ़कर 19.70 फीट तक पहुंच गया है। वर्तमान में बांध में 1208.20 एमसीएफटी पानी संग्रहित हो चुका है, जो बीते पांच दिनों में करीब 4 फीट की बढ़ोतरी को दर्शाता है।

सेई टनल बनी जीवनधारा

बांध में यह जल आवक मुख्यतः सेई टनल के माध्यम से हो रही है, जिसे मानसून की शुरुआत में ही खोला गया था। यह टनल आसपास के जलग्रहण क्षेत्रों से पानी को बांध में लाने का प्रमुख मार्ग है। हालांकि जलस्तर में सुधार हो रहा है, लेकिन बांध अभी अपनी अधिकतम क्षमता 61.25 फीट से काफी पीछे है। जल संसाधन विभाग की सहायक अभियंता अक्षय कुमावत ने बताया कि यदि आने वाले दिनों में बारिश का रुझान इसी प्रकार बना रहा, तो जलस्तर में और इजाफा देखने को मिलेगा। बांध में बढ़ते जलस्तर से सिंचाई, पेयजल आपूर्ति और पशुधन जल स्रोतों के लिए उम्मीद की किरण जगी है। किसानों को भी खरीफ की फसलों के लिए पर्याप्त पानी मिलने की संभावना से राहत महसूस हो रही है। 

और नया पुराने