दुकानदारों से दो माह का किराया नही लेकर आर्थिक तंगी में सहयोग करने पर पालरिया का किया बहुमान।

दुकानदारों से दो माह का किराया नही लेकर आर्थिक तंगी में सहयोग करने पर पालरिया का किया बहुमान।

सोजत रोड़। कस्बे के सुभाष मार्ग में स्थित दुकान मालिक प्रकाश पालरिया ने लॉक डाउन को देखते हुए दुकानें बंद रहने के कारण 2 माह का किराया दुकानदारों से ना लेकर आर्थिक तंगी से गुजर रहे व्यापारियों को सहायता करने पर पालरिया का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। पालरिया ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान व्यापारी परेशान होने के कारण स्वयं की इच्छा से 2 माह का किराया नहीं लिया और मैं सभी दुकान मालिकों से आग्रह करता हूं कि वे भी दुकानदारों को रियायत दे ताकि उन पर कोई बोझ ना आए। इस दौरान अजय गहलोत, पूरण मारू, लक्ष्मीकांत भाटी, महेंद्र शिव धारा,  तुषार त्रिवेदी, राजेश माली, आलोक लड्ढा, तरुण शर्मा, दिलीप खाटेड़, जितेंद्र भाटी, राकेश शर्मा, जय नारायण गहलोत, धीरज पटेल सहित गणमान्य लोग मौजूद थे । 
और नया पुराने