जालौर के निकटवर्ती मांडवला ग्राम के चौधरियों का वास एवं रेबारियो के वास के निवासियों ने अपने मोहल्ले के निकट प्राथमिक विद्यालय खोलने की मांग को लेकर के आज एक ज्ञापन श्री गिरीश माथुर,पीईईओ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडवला को सुपुर्द किया। स्थानीय वार्ड पंच कमला देवी प्रजापत ने बताया कि संविधान प्रदत्त शक्तियों के अनुसार शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान किया गया है | जिससे भारत का प्रत्येक बच्चा अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के बाद अपना भविष्य उज्जवल कर सके तथा इसके साथ ही देश की उन्नति में सहयोग प्रदान कर सके | लेकिन हमारे गांव के रेबारियों एवं चौधरियों के वास की 2 किलोमीटर की परिधि में कोई सरकारी विद्यालय नहीं होने से छोटे बच्चों को स्कूल भेजने में परेशानी आती है। और मजबूरन उन्हें प्राइवेट स्कूलों में भेजना पड़ता है,लेकिन आर्थिक स्थितियों की वजह से कई बार बच्चे बीच में ही स्कूल छोड़ देते हैं। वार्ड पंच विजय राज जैन ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम का निर्माण वर्ष 2009 में किया गया तथा इसे अप्रैल 2010 से सम्पूर्ण भारत में लागू किया गया उसके उपरांत भी इन मोहल्लों के बच्चे अभी तक शिक्षा से वंचित रह रहे हैं जिस को मध्य नजर रखते हुए हम ने पीईईओ के माध्यम से सरकार से इस मामले में स्कूल खोलने की मांग की है।इस दौरान वार्ड पंच भगवानाराम,भैराराम, भगवानाराम सहित ग्रामीण मादाराम चौधरी, वजाराम चौधरी, नेमीचंद जिनगर,मफत विराश सहित कई लोग मौजूद थे।