कुत्तों ने घायल किया नीलगाय को ,स्थानीय लोगों ने कुत्तों से नीलगाय की बचाई

कुत्तों ने घायल किया नीलगाय को ,स्थानीय लोगों ने कुत्तों से नीलगाय की बचाई 
एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमा राम


मोदरान रेलवे स्टेशन पर जैन मंदिर के पास वन क्षैत्र से आई नील गाय को  कुत्तों के  सुगल  से बचा कर वन विभाग की टीम बुला कर रामसीन भीजवाया गया।
 जानकारी के अनुसार वन क्षैत्र से कुत्तों की वजह से घायल हुई नील गाय  भटक कर पहुंची।
 स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुँच कर नीलगाय की कुत्तों से जान बचाई गई।   वही नील गाय कुतो के डर  से ग्राम पंचायत मोदरान द्वारा गंदे पानी की निकासी के लिए खोदे गये गड्डे मे गीर गया और उसके बाद मोदरान के कुछ युवाओं व समाजसेवी लोगों ने गड्डे से  बाहर निकाल कर बांध दिया उसके बाद रामसीन वन विभाग की टीम के प्रभारी चतराराम चौधरी को सुचना देने पर तत्काल टीम को रवाना कर मोदरान स्टेशन पर पहुँच कर टीम के वन विभाग के चतराराम चौधरी व नरीगाराम व मोदरान के युवाओं ने सहायता कर वन विभाग रामसीन के वाहन मे पहुंचाया
और नया पुराने