बढ़ने लगी गर्मी, 40 डिग्री पर पहुंचा तापमान

बढ़ने लगी गर्मी, 40 डिग्री पर पहुंचा तापमान
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- इस वर्ष भले ही लोगों को अब तक गर्मी का कम ही अहसास हो रहा हो, लेकिन सोमवार को पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अधिकतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है। सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पिछले वर्ष इसी दिन 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार तक यही तापमान रहेगा । मंगलवार को सुबह से ही सूर्यदेव अपने प्रचंड रूप के दर्शन कराने लगे थे। दोपहर को गर्मी और प्रचंड हो गई और लोग घर, दुकान व कार्यालयों से कम ही बाहर निकले। वहीं विशेषज्ञों के मुताबिक पिछले वर्ष के मुकाबले सोमवार का दिन ज्यादा गर्म रहा हालांकि सुबह का तापमान एक डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। मगर गर्मी का प्रभाव एकाएक बढ़ गया है। एक दिन पहले तक जहां आसमान में बादल और बूंदाबांदी की वजह से मौसम राहत भरा बना हुआ था। अब सूर्यदेव ने अपना प्रचंड रूप धारण कर लिया है। वहीं कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते लोग अभी एसी चलाने से भी बच रहे हैं।


और नया पुराने