सोजत रोड में सेवा भारती की ओर से जरूरत मन्दों को राशन सामग्री व नकद राशि दी गई

सोजत रोड में सेवा भारती की ओर से जरूरत मन्दों को राशन सामग्री व नकद राशि दी गई।
सोजत रोड. सेवा भारती के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को कस्बे के गिरधर कोलोनी में जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री के 110 किट वितरित किये गए।जिसमें 10 किलोग्राम आटा, तेल, दाल, मिर्ची, हल्दी, नमक, आदि सामग्री है। इन परिवारों में 15 गर्भवती महिलाओं को 500-500 रूपये नकद राशि सहायता भी दी गई।इस कार्य में राजेश गुन्देचा, ओमप्रकाश लोहार, जयकुमार सैन, भुमेश मितल, लक्ष्मीकांत भाटी, चंदन बाबानी, पारस गुप्ता, विनोद सैन, रजत तिवारी, प्रकाश पालरिया आदि का सहयोग रहा।
और नया पुराने