श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के बैनर तले उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के बैनर तले उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा


संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :-  नागौर जिले में राजपूत समाज के विरुद्ध राजनैतिक द्वेषतापूर्ण लगातार हो रही घटनाओं व दिनाँक 7 जून को रूण (नागौर) में सरपंच प्रत्याशी रहे परिवार पर राजनीतिक द्वेषतापूर्ण प्राणघातक हमले के विरोध में श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन द्वारा आज प्रदेश भर के सभी जिला व उपखंड मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन देकर नागौर जिले में इससे पूर्व राजनीतिक द्वेषवश पलाड़ा की निर्वाचित सरपंच का निलंबन, पंचायत चुनावों के दौरान रसाल गांव में राजपूत समाज के सरपंच प्रतिनिधि पर हमला आदि प्रकरणों के कारण समाज मे व्याप्त रोष से मुख्यमंत्री महोदय को अवगत करवाते हुए ज्ञापन के माध्यम से मांग कि की रूण गांव में पूर्व सरपंच प्रत्याशी दलपतसिंह के परिवार पर हुए संगठित हमले के अपराधियों को बिना पक्षपात व संरक्षण के गिरफ्तार किया जाये तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाया जाए एवं जिले के सभी नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की समुचित रक्षा की जाये। 
इस कड़ी में आज सिवाना उपखंड अधिकारी महोदय के मार्फ़त मुख्यमंत्री महोदय के नाम को ज्ञापन सौंपा गया ! इस दौरान जितेंद्रपालसिंह गुडानाल ,नरेंद्रसिंह सिणेर   दिनेशपालसिंह रानीगांव राजूसिंह राठौड़, यसपालसिहं, उतमसिहं सैला, जसवंतसिहं राठौड़ जसवंतसिहं सिणेर, उतमसिहं कुण्डल मागु सिहं गुडानाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने