राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य श्री सालग राम परिहार का अनोखा कार्य

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य श्री सालग राम  परिहार का अनोखा कार्य
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना  : बाड़मेर जिले के बालोतरा शहर के मिलनसार,कर्मठ, कुशल नेतृत्व,सादगी-पूर्ण तथा मधुर व्यवहार के धनी, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य एवं पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिला अध्यक्ष श्रीं सालग राम  परिहार का अनोखा कार्य  है l परिहार साहब बाड़मेर जिले में बोर्ड परीक्षाओ में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होने के वाले युवाओं, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों एवं अन्य विभाग के कार्मिकों तथा कर्मवीर नागरिकों का समय - समय पर माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ा कर उनका हौसलाअफजाई  कर सहरानीय कार्य करते आ रहे हैं l वर्तमान में वैश्विक महामारी में भी आपने बालोतरा शहर में सफाईकर्मियों, चिकित्साकर्मियों, पुलिसकर्मियों एवं अन्य विभागों के कार्मिकों को मास्क एवं सेनेटराइज वितरित किए गए l तथा उनका हौसलाअफजाई करने में सदैव तत्पर रहते हैं l वही सिवाना उपखंड के मोकलसर गांव के साहित्य के क्षेत्र में उभरते युवा कवि, लेखक, विश्लेषक, वरिष्ठ अध्यापक - गणित, वर्तमान में मेराम चंद हूंडिया रा. बा. उ. मा. वि. मोकलसर में कार्यरत कुमार जितेन्द्र "जीत" को भी उत्कृष्ट लेखन एवं साहित्य के क्षेत्र 200 से अधिक सम्मान से सम्मानित होने पर परिहार साहब द्वारा समय - समय पर सम्मान देकर हौसलाअफजाई किया है l ज्ञात हो कि कुमार जितेन्द्र "जीत" की पहली पुस्तक "जीत के अल्फाज़" में भी परिहार साहब के अनमोल शब्द शामिल है l परिहार साहब ने जीवन भर अच्छा प्रदर्शन करने वालों को सम्मान व प्रोत्साहन दिया है! जिनसे प्रोत्साहित व्यक्ति उन्नति के पथ पर हमेशा अग्रसर रहा है!
और नया पुराने