रामसिंह राजपुरोहित व खूमाराम के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग लेकर पाली एसपी को सौंपा ज्ञापन

एक आइना भारत 
सोजत कुलदीप सिंह


रामसिंह राजपुरोहित व खूमाराम के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग लेकर पाली एसपी को सौंपा ज्ञापन
 
इस केस की जांच किसी अन्य अधिकारी से करवाए जाने की मांग को लेकर पाली पुलिस अधीक्षक ऑफिस के बाहर ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन




पाली जिले के सोजत तहसील के रुपावास गांव के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व सरपंच राम सिंह राजपुरोहित और खूमाराम मेघवाल के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज रुपावास,चाडवास, धरमधारी,धुरासनी, आदि गांवों के 36 कौम के करीब 400 लोगों ने पाली पुलिस अधीक्षक ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया और शिवपुरा मुर्दाबाद व अमराराम थानेदार और भगवान राम मुंशी के विरोध में लगाए नारे, इस मौके


बिहारी सिंह राजपुरोहित
 ने कहा कि अगर पुलिस खुमाराम पर हमला होने के बाद समय रहते इन आरोपियों को धारा 151 सीआर.पी.सी मैं भी यदी पाबंद करवा दिया होता तो इन आरोपियों द्वारा रामसिंह राजपुरोहित के ऊपर प्राणघातक हमले नहीं किए जाते, इसलिए शिवपुरा थाना से निराश व हताश होकर एसपी ऑफिस आना पड़ा

रामसिंह के पुत्र राजेंद्र सिंह ने कहा इन्हीं मूलजीमो एवं इनके परिवार की औरतों द्वारा 08/05/2020 को भंवरलाल देवासी के परिवार पर आक्रमण कर एक नाबालिग लड़की के साथ अभद्र, अशोभनीय,हरकतें कर उसके साथ मारपीट की गई जिसका मुकदमा. सीआर नंबर 45/2020 पुलिस थाना शिवपुरा में विचाराधीन है, उसमें भी पुलिस ने कोई कठोर कानूनी कार्रवाई नहीं की एवं ग्राम पंचायत रुपावास में वर्तमान सरपंच सीता देवी है जबकि (सीता देवी के पुत्रों)इन मुलजिमों द्वारा इस पद का राजनीतिक दुरुपयोग किया जा रहा है आए दिन ग्रामवासियों को डराया और धमकाया जाता है लोग पुलिस में शिकायत करते हैं लेकिन इनके खिलाफ पुलिस कोई कठोर कानूनी कार्रवाई नहीं करती है जिसकी वजह से इन दोषियों के हौसले बुलंद हो गए हैं इस प्रकार इन सभी दोषियों को शिवपुरा पुलिस का पूर्ण रूप से संरक्षण प्राप्त होने की वजह से मुस्तगीस को न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं,

अमर सिंह एवं भागीरथ सिंह रुपावास
 ने बताया की पूर्व सरपंच राम सिंह जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस पाली जो 70 वर्षीय उम्र वाले एक वृद्ध व्यक्ति है उनके साथ रुपावास ग्राम के ही बदमाश व्यक्ति रूगा राम देवासी और उनके भाइयों ने दिनांक 26/2020 को ग्राम रुपावास बिना किसी वजह के राजनीतिक द्वेष रखते हुए अपनी कैंपर गाड़ी से सामने से आ रही मोटरसाइकिल पर राम सिंह को जोरदार टक्कर मारी जिससे वह नीचे गिर गए एवं बाद में जान से मारने की नियत से इन 6 मुलजिमों ने मिलकर दोनों हाथ व दोनों पैरों को तोड़ दिए एक आंख के ऊपर भी प्राणघातक चोट कारीत की और शरीर पर लाठिया सरिए एवं चाकू से वार किया तब पड़ोसी व राह चलते राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से छुड़ाया अन्यथा जान से खत्म कर देते जिसका मुकदमा शिवपुरा थाने में दिनांक 02/06/ 2020 को अपराध अंतर्गत धारा 147 148 149 323 व 307 आईपीसी में दर्ज करवाया लेकिन मुलजिमों की जांच अधिकारी (थानाधिकारी) से मिलावट होने की वजह से अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी व कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जबकि यह आरोपी खुल्ले में घूम रहे हैं ऐसी स्थिति में पुलिस थाना शिवपुरा के थाना अधिकारी से न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है ऐसी परिस्थिति में उक्त मुकदमे की जांच अन्य किसी निष्पक्ष एवं ईमानदार अधिकारी से करवाई जाए यह सभी मुलजिम बहुत ही बदमाश एवं खूंखार व खतरनाक, आदतन अपराधी है जो थाना अधिकारी के साथ हमेशा उठते बैठते जिसकी वजह से थानाधिकारी ने उनके विरुद्ध कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जबकि इन मुलाजिमों द्वारा दिनांक 31 मार्च 2020 को ग्राम रुपावास के अनुसूचित जाति के व्यक्ति खुमाराम मेघवाल के घर के अंदर घुसकर उसके साथ प्राणघातक हमला कर बुरी तरह से उसके साथ मारपीट की तथा उसके हाथ-पैर तोड़ दिए,सिर फोड़ दिया जिस को गंभीर हालत में जोधपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां आज भी इलाज जारी है,इसके बावजूद भी थाना अधिकारी द्वारा इन मुलजिमों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई,
इस मौके पर, रघुनाथ सिंह चतुर्भुज सिंह रतन सिंह डूंगर सिंह किशोर सिंह अशोक सिंह जेठाराम सरदार सिंह माधव सिंह महावीर सिंह सुक्रलायी,शिशुपाल सिंह निंबाड़ा, दलपत सिंह, सोहन सिंह,तेज सिंह,नथराज सिंह, पदम सिंह पर्वत सिंह पूनम सिंह जगदीश सिंह सोहन सिंह अभिनव,देवीसिंह,  कुलदीप , पहलाद सिंह,  गंगा सिंह,  मुकेश सिंह,अशोक सिंह,  हरि सिंह,  महेंद्र सिंह, दलपत सिंह,  नारायण सिंह,नारायण सिंह, विजय सिंह, सुनील, गौतम, नेमाराम, मुकेश,विजय राम गीसाराम, भूडाराम, कानाराम,सोनाराम, पिंटू, चंपालाल मेघवाल उपस्थित रहे
और नया पुराने