भीषण गर्मी में मनरेगा श्रमिक कर रहें कार्य, ग्रामीणों का काम आसान बनाने के लिए गांव की सरकार तत्पर

फोटो 1. गुडा़ सुरसिंह में नरेगा श्रमिक सोशल डिस्टेंस के साथ कार्य करते हुए
फोटो 2. बगडी़ ग्राम पंचायत में मौजुद सरपंच, उपसरपंच व विकास अधिकारी


पाली, गुडा़ सूर सिंह,
              मारवाड़ जंक्शन के अन्तरगर्त  ग्राम पंचायत गुड़ा सूर सिंह के पास  वाणी व माली में  नरेगा में श्रमिक कार्य कर रहें हैं।  सरपंच लीला कंवर, उपसरपंच सपना कंवर, ग्राम सेवक धर्मपाल सिंह, मुंडा राम मेघवाल, समाज सेवी पूर्व फौजी श्रवण सिंह, तुलसा सिंह, जीवन सिंह, गोवर्धन सिंह आदि गणमान्य नागरिक नरेगा श्रमिकों की सेवा में तत्पर हैं। मनरेगा श्रमिक कडी़ धूप में मुंह पर मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस रखते हुए नियमों की पालना कर काम रहें हैं।
  

     पाली, बगडी़,
  ग्राम पंचायत बगड़ी नगर के सरपंच भूराराम जी भीषण गर्मी में दिनभर पंचायत में सेवाएं दे रहे हैं जिससे ग्रामीण बहुत खुश है। आसपास के सभी क्षेत्र में नरेगा का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। उपसरपंच कमलेश, ग्राम विकास अधिकारी महेश ने बताया की खारी नदी के पास नाडा खुदाई, जंगलों की चौकड़ी से गिरवर रोड, रेल नाडा आदि  क्षेत्रों में काम चल रहा है जिसमें टोटल 356 श्रमिक काम कर रहें हैं।
     सरपंच भूरा राम ग्रामीणों की सेवा के लिए हर वक्त तत्पर हैं। वे मनरेगा में नाम जोड़ने से लेकर नए जॉब कार्ड बनाकर लेबर को तुरंत काम करने के लिए पंचायत में तैयार रहते हैं। इसमें गांव के वार्डपंच गण नियमित रूप से सेवा दे रहें हैं।
और नया पुराने