एक आईना भारत
जयवर्धन सिंह दुदौड़
पाली, सिरयारी
सिरयारी ग्राम के निजाम खान रोज सुबह घर घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस से होने वाले दुष्परिणाम व बिमारी से बचाव के बारे में जागरूक कर रहें हैं। समाज सेवी निजाम खान की पत्नि रिजवाना बानो भी आंगनवाडी़ कार्यकर्ता हैं जो सिरयारी ग्राम में कोरोना वॉरियर्स के रूप में सेवाएं दे रहीं हैं। खान रोज सुबह पत्नि के साथ मिलकर लोगों से अपने आपको कोरोना महामारी से बचाने ओर अपने परिवार को बिमारी से सुरक्षित रखने के बारे में जागरूक कर रहें हैं।
Tags
pali