मारवाड़ विधानसभा क्षेत्र की 6 सड़कों के लिए 17 करोड़ 54 लाख 88 हजार रुपये की स्वीकृति मिली
मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह जोजावर की अनुशंषा पर विधानसभा क्षेत्र की 6 सड़को के निर्माण को सवीकृति मिली। निम्न सड़को को मिली स्वीकृति - सारण बोरिमादा गुडा धमावता लागत- 275.93 लाख (6 किमी), मांडा से राणावास (वाया ठाकुरवास) लागत- 450.05 लाख (9 किमी), शेखावास राजोला(खुशाल जी प्याऊ तक ) लागत-431.68 लाख (7.7 किमी), धुंधला मेलावास गुडांगिरी बोरनडी लागत- 188.16 लाख (6 किमी), डायलाना कला से नीपल (वाया केसुली) 4.75 किमी लागत- 245.23 लाख रुपये, वरकाणा से वीरमपुरा (वाया- दादाई) 4 किमी लागत- 163.83 लाख के निर्माण की स्वीकृति मिली हैं। ग्रामीण इन सड़को के निर्माण की मांग लगातार करते आ रहें थे। अब स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए विधायक का आभार व्यक्त किया।
Tags
pali