एक केक आर्डर से शादी में बदली एक शुगर सी लव स्टोरी


सारे बन्धनों को अनलॉक कर शादी के बंधन में बंधने को तैयार गौरव बाजारी व पायल अगरवाल।

जिसकी किस्मत में जो लिखा होता है वो उसको जरूर मिलता है फिर चाहे जीवन में कितनी ही परेशानियाँ क्यूँ ना आ जाएँ, यह कहना शहर के यंग व ब्यूटीफुल कपल गौरव बाजारी व पायल अगरवाल का। दोनों का कहना है कि हमारे लिए भी इस रिश्ते की स्टार्टिंग इतनी ईजी नहीं थी, लेकिन समय के साथ साथ सब चेंज होता गया और हम हमने एक दूसरे को अपनाया।

इन दोनों की शादी 29 जून को जयपुर के एक होटल में होने जा रही है, जिसको लेके दोनों में गजब का एक्साइटमेंट है। हालाँकि कोरोना के चलते कुछ करीबी ही इस शादी को अटेन्ड कर पाएंगे लेकिन गौरव और पायल ने अपने इस खास मौके को और ज्यादा स्पेशल बनाने की पूरी प्लानिंग कर रखी है। गौरतलब है कि गौरव खुद का फैमिली बिजनेस सँभालते हैं तो वहीं पायल एक होम बेकर हैं और शुगर फेयरी के नाम से खुद की बेकरी फर्म चलाती हैं। आइए सुनते हैं इस कपल की प्यार भरी कहानी खुद गौरव की जुबानी।

शुरुआत में पायल एक बड़े ग्रैंड इवेंट के बिना सिर्फ 50 लोगों के बीच में ही शादी करने को तैयार नहीं थी, इसलिए वो चाहती थीं कि यह शादी नवम्बर में हो। मैंने उन्हें समझाया और कन्विंस किया कि मैं तुम्हारे बिना ज्यादा दिन अकेले नहीं रह सकता हूँ, इसलिए हमको शादी में ज्यादा डिले नहीं करना चाहिए। तब जाकर वह जून में ही शादी करने को रेडी हुईँ। वैसे तो हमारी शादी 1 जून को ही होनी थी लेकिन कोविड व लॉक डाउन के चलते हमने शादी को थोड़ा पोस्टपोन किया और अब हमारी शादी 29 जून को होने जा रही है। जिसको लेकर हम दोनों के पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।

ऐसे चला बदलावों का दौर :- 
सबकुछ एकदम से व अचानक हो गया। मैं शादी के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था। मेरा माइंड सेट था कि मैं तीन या चार साल बाद शादी करूँ। मैंने जीआरई का एग्जाम क्रैक कर लिया था और इसके तुरंत बाद ही यूएसए के एक टॉप कॉलेज से ऑफर लेटर भी आ गया था। मैं अपनी आगे की हायर एजुकेशन जारी रखने के लिए विदेश जाने के लिए तैयार था और आगे भी वहीँ सेटल होने का मन बना लिया था। लेकिन कहते हैं ना कि किस्मत की एक खास बात जरूर होती है कि वो पलटती जरूर है। गौरव की किस्मत ने भी कुछ इस कदर करवट ली कि सारे प्लान्स एकदम से चेंज हो गए।कुछ पारिवारिक कारणों की वजह से उन्होंने विदेश जाने का प्लान कैंसल करके अपने फैमिली बिजनेस को जॉइन कर लिया। गौरव ने बिजनेस को काफी अच्छे से हैंडल किया और इसका नतीजा यह रहा कि बहुत ही कम समय में उन्होने तरक्की कर अपना एक मुकाम हासिल किया।


यूँ हुई हमारे प्यार भरे सफर की शुरुआत :- 
गौरव बाजारी ने इस सफर की शुरुआत करते हुए बताया कि एक दिन उनकी बुआ का घर पर आना हुआ और उसी दौरान उन्होंने मेरे पापा से मेरी शादी को लेकर चर्चा की। उन दिनों 24 साल की उमर में फैमिली के जोर डालने पर शादी के लिए मैंने मेरा पहला बायोडाटा बनाया। पापा ने बायोडाटा उनके कुछ क्लोज फ्रेंड्स और अपने बाकी के जानकारों के साथ शेयर किया। जैसे ही बायोडाटा पायल के पापा के हाथ लगा वह ऑफिस मिलने के लिए आ गए क्यूंकि वह मेरे बारे में ज्यादा जानना व मुझे देखना चाहते थे। पायल के पापा ने बड़ी ही उम्मीद के साथ उनका बायोडाटा मेरे डैड के साथ शेयर किया। गौरव ने आगे बताया कि वह जैसे तैसे करके पापा के फ़ोन से पायल का बायोडाटा निकालने में सफल हुए।

उन्होंने आगे बताया की मैंने सारे सोशल मीडिया पर पायल को सर्च किया लेकिन नाम कॉमन होने की वजह से मुझे इसमें काफी प्रॉब्लम आई। मैंने पायल के बायोडाटा में देखा कि वह एक होम बेकर हैं और शुगर फेयरी के नाम से अपनी एक कम्पनी भी चलाती हैं। मुझे पायल से इसके जरिए कनेक्ट होने की एक लिंक मिल गई, लेकिन यह मेरी समस्याओं का अंत नहीं था। क्यूंकि अब सबसे बड़ी समस्या यह थी कि बात कैसे शुरू की जाए, तो इसका हल निकालने के लिए मैंने उनकी बेकिंग कम्पनी से एक केक का आर्डर किया। लेकिन बड़ी ही शिद्दत के साथ उन्होंने मेरा आर्डर कैंसल कर दिया, क्यूंकि उनके पास पहले से ही काफी सारे ऑर्डर्स थे। मैंने भी इतनी जल्दी गिव अप नहीं किया और एक बार फिर से दूसरे आर्डर के साथ में ट्राय किया। लेकिन इस बार भी भाग्य ने मेरा साथ नहीं दिया या यूँ कहिए कि मेरी किस्मत में यह सब लिखा ही नहीं था। मैं किसी भी हालत में हार मानने को तैयार नहीं था, अगले दो दिन बाद फिर से मैंने एक आर्डर प्लेस किया। इस बार पायल को लगा कि कहीं कुछ गड़बड़ है, उन्होंने इस बार बड़ी ही हाई प्राइस के साथ में मेरे आर्डर को असेप्ट कर लिया। मैंने भी इस डील को स्वीकार किया और आर्डर को कम्पलीट किया इस तरह हमारे रिलेशन की शुरुआत हुई। 

साथ ही गौरव ने बताया कि उस केक की डिलीवरी के बाद मैंने मेरी हकीकत पायल को बताई और हमने पूरी रात भर एक दूसरे से बातें की। हम दोनों ने मात्र तीन दिनों के भीतर ही एक दूसरे को अपना मान लिया और जल्द ही अपने फैमिली मेम्बर्स के साथ में एक मीटिंग रखने का डिसीजन लिया। इस मीटिंग में सिर्फ हमने ही नहीं बल्कि सभी ने एक दूसरे को अपना परिवार परिवार हमारे रिश्ते को आगे बढ़ाने की रजामंदी दी, तो इस तरह यह हमारी एक तरह से लव कम अरेंज मैरिज है।

कुछ इस तरह बीता हमारा लॉक डाउन :- 
लॉक डाउन के मुश्किल भरे हालातों में हम एक दूसरे के और ज्यादा करीब आए। हम फोन कॉल्स, वीडियो कॉल्स, चैट्स के जरिए एक दूसरे से कनेक्टेड रहे और एक दूसरे को प्यार जताते रहे। हमने हमारी क्रिएटिविटी को यूज कर खुद को डेडिकेट एक इंस्टाग्राम पेज डेवलप किया, जहाँ हमने हमारी बीते दो महीनों की सुनहरी यादों को पोस्ट के जरिये दर्शाया। हमारी हर याद के साथ एक अपनापन व प्यार जुड़ा हुआ है। इस टफ टाइम में भी हम हर घंटे दूर रहकर भी एक दूसरे के साथ रहे।

यादों और प्यार का इजहार करने के लिए इंस्टाग्राम पेज किया क्रिएट :- 
इन दिनों हमने जो कुछ भी किया पूरी क्रिएटिविटी के साथ में किया। हमने हमारा वैलेंटाइन वीक भी अलग ही तरीके से सेलिब्रेट किया था। हमने हर एक दिन के अर्थ को दिल की गहराइयों से जाना। होली और गणगौर जैसे त्योहारों पर भी हमने एक दूसरे को अमेजिंग गिफ्ट्स दिए। मैंने उन सारे पलों को रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर अपने इश्क़ का इजहार भी किया तो वही पायल ने भी डिफरेंट टॉपिक्स और सॉन्ग्स पर खूब टिकटॉक वीडियोज बनाए। पायल एक बहुत अच्छी कुक भी हैं और सारी डिशेज काफी अच्छे से बना लेती हैं। अपनी यादों का इजहार व प्यार का करने के लिए बनाया गया इंस्टाग्राम पेज अभी तक का सबसे क्रिएटिव आईडिया है। हमने (#रवयालफॉरएवर) इस हैशटैग के साथ में तकरीबन 100 से ज्यादा पोस्ट इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रखी हैं। हमने इस एक्टिविटी को जिन्दगी भर अपनी पोस्ट के जरिए जारी रखने का प्लान किया है।

यह हैं शादी की तैयारियाँ :- 
हमने अपनी शादी के लिए तीन दिनों तक फंक्शन प्लान किए हैं। इसमेँ हम हर एक मूमेंट को जीना व एन्जॉय करना चाहते हैं। हालाँकि सरकार के आदेशों के अनुसार सिर्फ 50 लोग ही शादी में शामिल हो सकते हैं, इसलिए सिर्फ खास व करीबी लोगों को ही इनवाइट किया गया है। इन लिमिटेशंस के बावजूद हमने अपने वेडिंग इवेंट को एक यूनिक तरीके से कम्पलीट करने का प्लान किया है। हमने अपने ऑउटफिट्स फैशन इंडस्ट्री के टॉप डिज़ाइनर से रेडी करवाए हैं। इसके साथ ही जो लोग इस शादी को अटेंड नहीं कर पाएंगे उनके लिए हमने डिजिटल मीडियम का सहारा लिया है जिससे वो लोग भी शादी के फन को मिस ना करें।

ऐसे करेंगे कोरोना से बचाव :- 
हम दोनों की ही फैमिली का बैकग्राउंड काफी एजुकेटेड है और मेडिकल फ्रेटर्निटी से रिलेट करता है। इसलिए हम सभी सारी सावधानियाँ व सुरक्षा का अच्छे से ख्याल रखेंगे। हमारी कोशिश यही रहेगी कि खुशी के यह पल किसी के लिए परेशानी ना बनें। हर ड्रेस कोड के साथ में डिज़ाइनर मास्क कैरी किये जाएंगे, हैंड सैनिटाइजर का पूरा बंदोबस्त किया जाएगा, हाइजीन व सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जाएगा। हालाँकि घर परिवार के इवेंट्स में सोशल डिस्टैन्सिंग को बनाये रखना थोड़ा सा मुश्किल टास्क है लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि प्रॉपर प्लानिंग के साथ में हम इसको भी अच्छे से मैनेज कर लेंगे। इसके लिए हमने होटल के एंट्री पॉइंट्स व सोशल गैदरिंग वाली जगह पर स्लॉट्स मार्किंग भी करवाई है।

कोरोना ओपिनियन :- 
जहाँ तक मेरा मानना है कोरोना अपने आप में एक अनएक्सपेक्टेड ट्रेजडी है जो पूरी दुनिया के साथ में हुई है। हर दिन कोरोना पॉजिटिव केसेज बढ़ते ही जा रहे हैं जो वाकई में चिंता का विषय है। इन मुश्किल भरे हालातों में छोटी से छोटी बात की पूरी सावधानी रखनी चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी ऐसे हालातों से सुरक्षित रहे और उन्हें ऐसे दिन ना देखने पड़ें।
और नया पुराने