युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को रखवाया मॉर्च्युरी में, कारणों की जांच जारी
जालोर (उजीर सिलावट) सायला थाना क्षैत्र दुदावां गांव में शनिवार की देर रात को अपने घर में फदा लगाकर आत्महत्या कर दी। जिममें उसकी मौत हो गई। सोमवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से ऊतार कर मोर्चरी में रखा। पुलिस जानकारी के अनुसार सायला थाना क्षेत्र दुदावा गांव में शनिवार की देर रात को भांडवपुर निवासी विक्रम कुमार(30) पुत्र आसाराम भील ने घर के कमरे में ही लोहे के एंगले से फदा लगाकर आत्महत्या कर दी। जानकारी के अनुसार विक्रम कुमार अपने परिवार सहित खेत मालिक धूपाराम के यहा पिछले कई समय से वहा खेती बाड़ी का काम करता था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर को फंदे से ऊतरवाकर सायला अस्पताल की मोर्चरी में रखावाया और पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौपा जा रहा है।
पिछले तीन दिन में तीन युवको ने लगाया फंदा
सायला के जीवाणा में जीवाणा-भीनमाल स्टेट हाईवे पर तिलियाना टोल पर कार्यरत एक युवक अलवर जिले के मुठुका निवासी अजय कुमार पुत्र रामजीलाल जाट ने 14 फरवरी की रात को अपने निवास स्थान में भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। सायला के पोषाणा में एक युवक सायला के पोषाणा निवासी उमाराम पुत्र राजाराम भीन ने गुरूवार की शाम को घर के पास एक पेंड पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का कोई पता नही चला। पुलिस इसकी जांच कर रही है।