कोरोना से जंग जीतकर घर लौटा खरोकडा का दलपतसिंह, पुष्प वर्षा व ढोल बजाकर कर किया स्वागत




_________

एक आईना भारत / अशोक राजपुरोहित

पाली: रानी पंचायत समिति के ग्राम खरोकडा का कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ होकर अपने गांव लौट आया। गांव में प्रवेश करने पर उनकी मां और बहन ने उनकी आरती उतारी और नर्सिंगकर्मियों के साथ ग्रामवासीयों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। 14 दिन तक रानी में क्वॉरेंटाइन रहे युवक को सोमवार अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।मुंबई से गांव आया था। दलपतसिंह कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए तो उन्हें तत्काल रानी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। तीसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर दलपत सिंह को अस्पताल से घर भेजा गया है। हालांकि अभी वह घर पर क्वारंटाइन में रहेंगे।स्वस्थ होकर अपने गांव खरोकडा लौटे दलपतसिंह ने बताया कि उन्होंने अपना आत्मविश्वास कभी कम नहीं होने दिया। बुलंद हौसले से ही कोरोना को हरा दिया। उन्होने बताया कि बस मन में एक ही लक्ष्य था कोरोना को हराना ही है। ऐसे में आखिरकार कोरोना को हरा ही दिया। गाँव आते ही उनका स्वास्थ्य कार्यकर्ता और ग्रामवासीयों ने पुष्प वर्षा और ढोल बजाकर तालीयो के साथ उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि श्रवण सिंह राव, स्वास्थ्य कार्यकर्ता मिनाक्षी त्रिवेदी, पटवारी खेराजराम बीएलओ अध्यापक मांगीलाल, मांगीलाल वैष्णव,आंगनवाडी कार्यकर्ता जड़ाव कंवर, दरिया कंवर व समस्त ग्रामवासी मौजूद थे
और नया पुराने