एक आईना भारत सिरोही
हितेश कुमार रावल
सिरोही | कालन्द्री निकट के फलवदी गांव में शनिवार को वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप की प्रेरणा से समाजसेवी महेन्द्र कुमार जगदीश भाई रावल की और वैजनाथ महादेव मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेन्स की पालना करते हुए पक्षियों के आवाजाही वाले स्थल पर परिंडे लगाकर नियमित पानी भरने का संकल्प लिया गया । उपस्थित लोगों ने महेन्द्र रावल के नेक व सहरानीय कार्य की प्रशंसा करते हुए बधाई दी । इस दौरान महेन्द्र रावल, वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप के संयोजक सुरेश पुरोहित,शैलसिह देवड़ा, भोनाराम देवासी, मदन मुकेश सुरेश फुसाराम रावल समेत कई लोग मौजूद थे ।
Tags
sirohi