पहली बारिश के साथ पहाड़ी पर छाई हरियाली

पहली बारिश के साथ पहाड़ी पर छाई हरियाली 


एक आईना भारत  सिरोही 

निजी संवाददाता

पोसालिया के  निकटवर्ती   गजानंद जी मंदिर राडबर की 
  पहाड़ी पर हल्का हल्की बूंदाबांदी के साथ पहाड़ी पर उगे हुए    धव  के  वृक्ष   हरे हो गए हैं जिसके कारण पूरी पहाड़ी पर हरियाली छा गई है ऐसे लगता है जैसे पहाड़ी ने हरी चादर ओढ़ ली हो जब ज्यादा बारिश होती है तब यहां के झरने देखने लायक कुछ अलग ही होते हैं और बारिश के समय में यहां पर जो श्रद्धालु आते हैं वह अपने आप को झरनों की फोटो खींचने से अपने आप को नहीं रोक पाते हैं हमेशा यहां पर  श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है
और नया पुराने

Column Right

Facebook