गाँवों में बढ रहा है कोरोना का प्रकोप
रिपोर्टर कपिल त्रिवेदी
उम्मेदाबाद के निकटवर्ती गाँव ऐलाना में कोरोना पोज़िटिव पाए गये। 23 तारीख़ की रिपोर्ट के अनुसार ऐलान में 4 पोज़िटिव पायेगये।जिससे आस पास के गावों में लोगों में भय व्याप्त हो गया हे। ऐलाना गाव को सील क़रदिया गया हे । लोगो को घर से बाहर नानिकल ने की अपील की गई ।रेवतड़ा गाँव में भी कोरोना पोज़िटिव केस बढ़ते जा रहे है। रेवतड़ा गाव को प्रशासन ने गाव वालो केसहयोग से पूर्ण रूप से बंद क़रदिया है । आस पास के गावों में भी खतरा बढ़ रहा है।कुछ दिनो पहले उम्मेदाबाद , आलासन, वीराना, में भी कोरोना पोज़िटिव पाये गये थे।
Tags
Ummedabad