स्वास्थ्य मित्र निभाएंगे निरोगी राजस्थान अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका:-डॉ शर्मा

एक आइना भारत 
सोजत कुलदीप सिंह

स्वास्थ्य मित्र निभाएंगे निरोगी राजस्थान अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका:-डॉ शर्मा

निशुल्क दवा योजना, निशुल्क जांच योजना जैसी जनउपयोगी सरकारी योजना की अपार सफलता व प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य को और अधिक बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा निरोगी राजस्थान 17 दिसंबर 2019 से अभियान की शुरुआत की थी तब कोरोना महामारी के कारण दो-तीन महीने व्यस्त रहने के पश्चात अब सरकार का पूरा ध्यान निरोगी राजस्थान अभियान के क्रियान्वयन पर है, इसी क्रम में हाल ही में 1 मई को मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग  में भाग लेकर आए रूपवास चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार शर्मा से हमारे संवाददाता ने बातचीत की,
 बातचीत के महत्वपूर्ण अंश
 1.निरोगी राजस्थान अभियान के बिंदु क्या है?
जवाब:-10 बिंदु पर कार्य होगा
1. गैर संचारी रोग (जीवनशैली आधारित) मोटापा, बीपी,शुगर,कैंसर,आदि की रोकथाम
2. संचारी रोग (मौसमी बीमारियों की रोकथाम)
3. मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य का सुदृढ़ीकरण (एनीमिया, कुपोषण आदि)
4. किशोर / किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम
5. वृद्धावस्था में स्वास्थ्य की देखभाल
6. सम्पूर्ण टीकाकरण
7. नशा मुक्ति अभियान
8. खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ अभियान
9. जल वायु प्रदूषण नियंत्रण
10. जनसंख्या स्थिरीकरण
2) इस अभियान को क्रियान्वित कौन करेगा ?
जवाब:- निरोगी राजस्थान के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक राजस्व ग्राम से स्वेच्छा से कार्य करने वाले दो व्यक्ति (एक महिला व एक पुरुष)का चिकित्सा विभाग चयन करेगा जो स्वास्थ्य मित्र कहलाएगा
3. स्वास्थ्य मित्र के चयन व मापदंड क्या होंगे ?
जवाब:-स्वास्थ्य मित्र के लिए फॉर्म भरवाए जा रहे हैं जो पीएचसी / सीएचसी के द्वारा भरवा कर ब्लॉक से प्रत्येक जिले में एकत्रित होकर, स्वास्थ्य भवन जयपुर पहुंचेंगे जिनमें से स्वास्थ्य मित्र का चयन होगा , स्वास्थ्य मित्र के लिए गांव का मूल निवासी, साक्षर उम्र 40 से 60 वर्ष व्यवहार कुशल, नेतृत्व देने वाला होना आवश्यक है
4. स्वास्थ्य मित्र के कार्य क्या होंगे ?
जवाब:-निरोगी राजस्थान का प्रचार, अंगदान प्रेरणा ,झोलाछाप की जानकारी देना ,परिवार कल्याण सामग्री का वितरण ,मातृ शिशु कल्याण कार्यक्रम सहित सभी स्वास्थ्य योजनाओं में गांव व सरकार का सहयोग करना है ।
और नया पुराने