एक आईना भारत/जवानाराम देवासी
मुलेवा - प्रतिभाओं को निखारने एवं उन्हें मंच प्रदान करने हेतु क्षेत्र की अग्रणी सांस्कृतिक संस्था अखिल भारतीय संगीत कलाकार संघ तथा राजस्थानी फिल्म एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्था सचिव फिल्म निर्माता निर्देशक हितेष सोलंकी के मार्गदर्शन में ऑनलाइन टैलेंट हंट 2020 का आयोजन किया गया था इस प्रतियोगिता में अभिनय से जुड़ी कलाओं के प्रतिभागियों जो कि देश के अलग-अलग क्षेत्र जैसे पंजाब, कानपुर, गुजरात, राजस्थान, जोधपुर, पाली, मध्य प्रदेश में इंदौर रतलाम मंदसौर, नीमच आदि कई जगह से कईं प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
अभिनय कला में
प्रथम स्थान राजमंगल देवासी पाली राजस्थान
एवं द्वितीय स्थान समय अंबिया बड़वाह खरगोन मध्य प्रदेश से
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना था तथा उनका मनोबल बढ़ाना मुख्य था।
संस्था अध्यक्ष शांतिलाल गोयल व सभी कार्यकारिणी सदस्यगणों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।
Tags
mulewa