एक आईना भारत/जवानाराम देवासी
मुलेवा:- राजकीय माध्यमिक विद्यालय मुलेवा में पोषाहार वितरण कार्यक्रम (विद्यालय बंद रहने एवं ग्रीष्मावकाश के दिवसों का) किया गया जिसके दौरान कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों को पोषाहार वितरित किया गया ! इस अवसर पर उपसरपंच प्रतिनिधि जवानाराम देवासी, दोलाराम वरिष्ठ अध्यापक, कालूराम जी अध्यापक एवं पोषाहार प्रभारी दिनेश कुमार टेलर एवं अभिभावक उपस्थित रहे !
Tags
mulewa