सोजत के रामासनी सान्दवान में मोबाइल मेडिकल वैन कैम्प आयोजन शिविर में हुई स्वास्थ्य जाँच

एक आइना भारत 
सोजत कुलदीप सिंह



सोजत के रामासनी सान्दवान में मोबाइल मेडिकल वैन कैम्प आयोजन शिविर में हुई स्वास्थ्य जाँच

सोजत के बीसीएमओ डॉ. जस्साराम सीरवी के निर्देशानुसार मोबाइल मेडिकल वेन शिविर आयोजित
शुक्रवार को ग्राम रामासनी सान्दवान में मेडिकल टीम ने लोगो के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां वितरित की गई। जिसमे डॉक्टर तय्यब अली, मेल नर्स संजय गहलोत, लैब सहायक प्रवीण कुमार सोलंकी, एएनएम लीला देवी द्वारा लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण व जांच कर उचित दवाईया दी गई । इस मौके पर आशा मुन्नी देवी, सहायिका विमला देवी व ग्रामीणों का सहयोग रहा। इस मौके पर टीम ने ग्रामीणों को बार बार साबुन से हाथ धोने, मुँह पर मास्क लगाने तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता का आव्हान किया।
और नया पुराने