उम्मेदपुर ग्रामपंचायत में अपना खेत अपना काम योजना के तहत शिविर का आयोजन हुआ

उम्मेदपुर ग्रामपंचायत में अपना खेत अपना काम योजना के तहत शिविर का आयोजन हुआ
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर 
उम्मेदपुर ग्रामपंचायत में गुरुवार को अपना खेत अपना काम योजना के तहत शिविर में उम्मेदपुर, मोरु, मालपुरा , बेदाना के लोगों ने शिविर में भाग लिया तथा शिविर में  ग्राम विकास अधिकारी नरेशकुमार ने मौजुद लोगों से अपना खेत अपना काम योजना के बारे में जानकारी देते हुए अधिक लोगों को लाभ लेने की बात की ।तथा लोगो को अपने आवेदन ग्राम पंचायत में  जमा करवाने की बात की तथा  भूमि सुधार, टांका, पशु शेड निर्माण के लिए  आवेदन जमा करवाने को कहा तथा इस मौके पर  सरपंच  प्रतिनिधि अजयपालसिह बेदाना,कनिष्ट लिपिक थानाराम चौधरी, समाजसेवी फुलाराम कुमावत,वार्डपंच पुराराम मीणा मालपुरा,वार्डपंच छतरसिह मोरुआ,वार्डपंच गंगासिह बेदाना, वार्डपंच फुलाराम मेघवाल,पंचायत सहायत कल्याणसिह मोरुआ,प्रकाशकुमार मेघवाल ,वार्ड पंच रतीलाल मेघवाल सहित ग्रामवासी मौजुद थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook