भेदभाव पूर्ण रवैया अपना जा रहा है :- भायल
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- स्थानीय विधायक कार्यालय में शनिवार को विधायक हमीरसिंह भायल ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की ! जिसमें विधायक ने पत्रकारों को बताया की राज्य की कांग्रेस सरकार जिले में सिवाना विधानसभा क्षेत्र के लोगो के साथ भेदभावपूर्ण नीति अपना कर आमजन को सरकारी सुविधाओं से वंचित कर रही है। उन्होंने कहा की सिवाना क्षेत्र में किसानों को बेवजह विलिलेन्स करवाकर परेशान किया जा रहा है। इस कोरोना महामारी सिवाना क्षेत्र के किसान समस्याओ से परेशान है। सिवाना की जनता पेयजल व विधुत समस्याओ से लम्बे समय से परेशान है। काग्रेस सरकार पोकरण फलसुंड बालोतरा सिवाना पेयजल परियोजना का कार्य शुरू नही करवा रही है।कार्य के लिए अभी तक फूटी कौड़ी भी बजट स्वीकृति नहीं करने से क्षेत्र के कही गांवो में पानी की समस्या बनी हुई है।वही समदड़ी में संचालित पेयजल परियोजना में भी 24 एमएलडी पेयजल आपूर्ति घटाकर 14 एमएलडी कर देने से 57 गांवो में पानी की समस्या खड़ी कर दी गई है।सिवाना क्षेत्र के आठ पेयजल ट्यूबवेल योजनाए गत दिसम्बर 2019 से जयपुर चीफ इंजीनियर कार्यालय में स्वीकृति के लिए अटकी पड़ी है।वही जिले के अन्य विधानसभाओं में स्कीमों की स्वीकृतियां धड़ल्ले से की जा रही है।क्षेत्र में गत दो साल से 15000 हजार दीनदयाल उपाध्याय ज्योति योजना में गरीबो के चिन्हित के विधुत कनेक्शन अटके पड़े हैं।वर्तमान में जिले में बिजली की छीजत मात्र 12 प्रतिशत होने के बावजूद किसानों को पूरी बिजली नही मिल रही है। कांग्रेस की राज्य सरकार द्वारा विजिलेंस टीमें भेजकर किसानों को परेशान किया जा रहा है।क्षेत्र में टिड्डी दलों के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।रोकथाम के लिए किसी भी प्रकार की तैयारी नही है।सरकार ने सहकारी समिति के मार्फ़त दो लाख के ऋण किसानों के आज दिन तक माफ नहीं किये हैं उल्टा खरीफ व रबी ऋण में किसानों की तय लिमिट से तीस प्रतिशत ही ऋण देकर किसानों के साथ छल किया जा रहा है
Tags
siwana