तामडिया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बाटी गर्भवती व बालिकाओं को राशन सामग्री
एक आईना भारत/अशोक प्रजापत
चाकसू/अशोक प्रजापत- चाकसू उपखंड क्षेत्र के तामडिया गांव में राज्य सरकार के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गर्भवती-धात्री महिलाओं, बालक बालिकाओं को सुखा राशन वितरण किया!सुपरवाइजर ममता जैन ने बताया कि गर्भवती धात्री 14 महिलाओं को प्रति महिला को 3 किलोग्राम गेहूं व 2 किलोग्राम चने की दाल व 36 बालक-बालिकाओं को 2-2 किलोग्राम गेहूं व चने की दाल वितरण की गई!आशा सहयोगिनी मोना शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण गर्भवती महिलाओं व बालक बालिकाओं की सेहत का ध्यान रखते हुए सरकार ने सुखा राशन उपलब्ध करवाया। मुंह पर मास्क लगाकर सोशल डिस्टेन्स का ध्यान रखते हुए घर-घर जाकर वितरण किया गया। ओर साथ ही कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जिसमे सहायका मीरा मीणा भी साथ रही!
Tags
chaksu