मूक बधिर आवासीय विद्यालय में पंखे व प्रिंटर किए भेंट।

मूक बधिर आवासीय विद्यालय में पंखे व प्रिंटर किए भेंट।
सोजत रोड। एक पहल आपकी सेवा संस्थान सोजत रोड़ ने भामाशाहों के सहयोग से सिरियारी स्तिथ महावीर मूकबधिर आवासीय विद्यालय में 3 पंखें व एक प्रिंटर भेंट किया।पंखों के सहयोगी महालक्ष्मी बेकर्स सोजत रोड़,भगवती देवी लड्ढा धर्मपत्नी सूर्यप्रकाश लड्ढा व राजेश कुमार मकवाना पुत्र अगरचन्द मकवाना कंटालिया हाल निवासी दुबई  की तरफ से थी।प्रिंटर के भामाशाह रघुनाथ मल सोनी पुत्र केशरीमल सोनी की तरफ से थी।विद्यालय की संरक्षिका ममता मेवाड़ा ने सभी भामाशाहों का आभार जताया व एक पहल संस्था को प्रेरित करने हेतु हर्ष प्रकट किया।सिरियारी स्तिथ मूकबधिर आवासीय विद्यालय में आसपास के क्षेत्र के 45 मूक व बधिर बालक बालिकाएं अध्ययन करती है जिनका अध्ययन संबंधी सम्पूर्ण स्टेशनरी का खर्च वर्षपर्यंत एक पहल आपकी सेवा संस्थान उठाता है|इस अवसर पर पहल सचिव निर्मल कुमार सोनी, सदस्य पूरणसिंह राजपुरोहित, कैलाश त्रिवेदी, प्रकाश आचार्य, मनिष सुखाड़िया,दीपक पालरिया, ओम पालरिया आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने