एक आईना भारत
वलदरा:- ग्राम पंचायत वलदरा में महानरेगा अंतर्गत अपना खेत अपना काम योजना के शिविर का आयोजन हुआ ।ग्राम पंचायत वलदरा के रोजगार सहायक राजेन्द्र कुमार ने बताया की शिविर में विकास अधिकारी राजाराम चौधरी ने मौजुद लोगों से अपना खेत अपना काम योजना के बारे में जानकारी देते हुए अधिक लोगों को लाभ लेने की बात की ।ग्राम विकास अधिकारी राजाराम चोधरी ने शिविर में लोगो को अपने आवेदन ग्राम पंचायत में जमा करवाने की बात की तथा भूमी सुधार, टांका, पशु शेड निर्माण के लिए आवेदन जमा करवाने को कहा तथा इस मौके पर ग्रामपंचायत वलदरा सरपंच रामसिंह राठौड़ , उपसंरपच प्रतिनिधि जवानाराम देवासी, ग्राम विकास अधिकारी राजाराम चोधरी, ,पंचायत सहायक राजेन्द्र कुमार, भंवर लाल मीणा, मंगलराम राठौड़, हिम्मताराम
सोनल, सहित ग्रामवासी मौजुद थे।
Tags
Valdara
