राठौड़ ने गुडा़ सूरसिंह में मास्क व होम्योपेथिक दवाई का वितरण कर ग्राम विकास के बारे में की चर्चा

एक आईना भारत / जयवर्धन सिंह दुदौड़
पाली, गुडा़ सूर सिंह,
मारवाड़ जंक्शन के अन्तरगर्त ग्राम पंचायत गुडा़ सूरसिंह के जोड गुडा़ सूर सिंह में पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने मास्क व होम्योपेथिक दवाई का वितरण कर ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की तथा साथ ही ग्राम विकास के बारे में चर्चा की।  इस दौरान ग्राम पंचायत गुडा़ सूर सिंह के सरपंच प्रतिनिधी श्रवण सिंह, देवी सिंह, उम्मेद सिंह, मोहन सिंह सहित गांव के अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
और नया पुराने