विश्व रक्तदाता दिवस पर आहोर एवं सांचोर में रक्तदान शिविर आज।

विश्व रक्तदाता दिवस पर आहोर एवं सांचोर में रक्तदान शिविर आज।

एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी


जालोर। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिले में दो रक्तदान शिविर आज प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होंगे। पहला रक्तदान शिविर सक्षम संस्था जयपुर, रक्तकोष फाउंडेशन जालोर, महावीर इंटरनेशनल ट्रस्ट आहोर एवं स्वास्थ्य विभाग आहोर के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आहोर में आयोजित होगा। दूसरा रक्तदान शिविर रक्तकोष फाउंडेशन जालोर, मानव सेवा समिति सांचोर एवं सत्यपुर सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बी. लाल ब्लड बैंक सांचोर में आयोजित होगा। 

रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल विश्नोई ने बताया कि कोई भी ऐसा स्वस्थ व्यक्ति जिनकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच हो, वजन 48 किलोग्राम से अधिक हो और 12 ग्राम से अधिक हीमोग्लोबिन हो, वह रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है। महावीर इंटरनेशनल ट्रस्ट आहोर के संरक्षक मुकेश राठी व मानव सेवा समिति सांचोर के संरक्षक रमेश मालू ने इन रक्तदान शिविरों में अधिकाधिक रक्तदान करने की अपील की है ताकि जरूरतमंद मरीजों के लिए आसानी से रक्त मुहैया हो सकें।
और नया पुराने