भारी बारिश से बड़ा नुकसान हुआ

भारी बारिश से बड़ा नुकसान हुआ

एक आईना भारत/अशोक प्रजापत

चाकसू/अशोक प्रजापत-    चाकसू उपखंड क्षेत्र के आसपास कई जगह भाई बरसात होने से नुकसान हुई। वही ग्राम पंचायत आकोडिया में भारी बारिश के कारण हुआ नुकसान पीड़ित कानाराम मीणा (डालूवाली ढाणी )खाजलपूरा के घर के चद्दर  उड गये व घर की दीवार गिर गई। एवं बिजली के दो पॉल उखड़ गये साथ ही सैकड़ों पेड़ पौधों का नुक़सान हुआ है मौक़े पर समाजसेवी मदन शर्मा आकोडिया पहुंचकर प्रशासन को अवगत कराया गया।
और नया पुराने