जोधपुर विधुत वितरण निगम श्रमिक संघ जिला जालोर वृत का क्षेत्रिय सम्मेलन बैठक
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जिला वृत अध्यक्ष बंशीलाल सोनी की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई
जिसमें प्रदेश महामंत्री राजस्थान विधुत श्रमिक महासंघ के महामंत्री विजयसिंह को मार्ग दर्शन मिला कार्यक्रम मे जोधपुर डिस्काम कार्यकारणी दिनेश बाघेला, अमरसिंह, कीरत सिंह ने उधवोदन किया जिसमे कर्मचारियों की काटे गये वेतन को वापस दिलवाने , लॉकडाउन में जो कर्मचारियों छुटिटयों में घर पर थे उनकी उनकी पीएल काटी गई थी उनको वापस निरस्त करवाने के लिए प्रस्ताव राज्य सरकारो आठ घण्टे के बजाय बाहर घण्टे किया गया था उस आदेश को वापस निरस्त करने की मांग की जिसको वापस 8 घण्टे करवाने के लिए प्रस्ताव लिया गया जिसमे उपस्थित कर्मचारी विक्रम,प्रहलाद राठौर, चुन्नीनाथ ,बाबूलाल ,विजय कुमार, भोमाराम, शांतिलाल, बन्ना राम,मोहनलाल सहित कई जने मौजुद थे ।
Tags
Jodhpur