*राजस्थान में टीकाकरण कार्यक्रम में अव्वल रहने वाला जिला रहा है जालोर कोरोना महामारी संक्रमण काल में भी प्राप्त की प्रशंसनीय उपलब्धियां*
एक आईना भारत
जालोर 13 जून। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जिला जालोर टीकाकरण कार्यक्रम में अव्वल रहने वाले जिलों में से एक महत्वपूर्ण जिला रहा है।
वर्तमान में कोरोना महामारी संक्रमण जैसी भारी चुनौती के बावजूद यह जिला टीकाकरण के लक्ष्यों को तीव्रगामी गति से प्राप्त करने में सफल रहा है।
इस कार्यक्रम में राज्य स्तर पर प्राप्त जालोर जिले के रिव्यू यह स्पष्ट करते हैं कि सीमित संसाधनों के रहते विकास योजनाओं में कैसे आशाजनक परिणाम प्राप्त किये जा सकते हैं। इस दृष्टि से जिला प्रजनन एवं शिशु कल्याण विभाग प्राप्त उपलब्धियों की दृष्टि से उल्लेखनीय स्थान रखता है।
वर्तमान संदर्भ में इस कार्यक्रम की उपलब्धियों की प्रशंसा इस दृष्टि से भी की जा सकती है कि वर्ष के प्रारंभ से ही कोरोना महामारी के मद्देनजर माह मार्च में जिले में उप स्वास्थ्य केन्द्रों, गांव-ढ़ाणियों में टीकाकरण सेवाएं नहीं दी गई। इस दौरान केवल सरकारी चिकित्सालयों में जन्म लेने वाले बच्चों को टीके लगाये जा रहे थे।
माह मई से टीकाकरण के लिए विशेष सत्रों का आयोजन
1387 सत्रों में 26327 का टीकाकरण
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर बच्चों के स्वास्थ्य प्रश्न पर कोरोना महामारी जैसे तमाम अवरोध, विरोधी परिस्थितियों के होने के बावजूद माह मई में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण एवं उनके स्वास्थ्य की रक्षा के लिए टीकाकरण के लिए विशेष सत्र आयोजित किये गये। जिले में मात्र 40 दिन में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को जागरूकता अभियान से जोड़कर 1387 सत्र आयोजित किये जा चुके हैं। इनमें 26327 का टीकाकरण किया गया है। इनमें 3390 गर्भवती महिलाएं एवं 18095 बच्चे हैं। यह उपलब्धि कम से कम समय में जालोर जिले द्वारा प्राप्त करना उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय है।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.भारती ने बताया कि वर्ष 2019 में जालोर जिला टीकाकरण में राज्य में अव्वल रहा था। माह मई व जून में आयोजित टीकाकरण सत्रों में एक से चार जून, 20 तक आयोजित किये विशेष सत्रों में जिले ने उल्लेखनीय उपलब्धियों में स्थान बनाया है।
प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रत्येक माह की 9 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मात्त्व अभियान के अंतर्गत 9 मई को 65 चिकित्सा संस्थानों पर अभियान का आयोजन कर 563 गर्भवतियों को लाभांवित किया गया एवं 9 जून को इस अभियान में जिले के सभी 82 चिकित्सा संस्थानों पर अभियान का आयोजन कर 1314 गर्भवती महिलाओं को लाभांवित किया गया हैं।
जिले में कोई भी बच्चा या गर्भवती टीकाकरण से वंचित नहीं रहे, इसके लिए गांव,-ढ़ाणियों व कस्बों में सत्र आयोजित किये किया जा रहे हैं। जिला कलक्टर ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशाओं व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से एवं गणमान्य से ज्यादा से ज्यादा बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण हेतु प्रेरित करने एवं टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये गये हैं।
Tags
jalore