ग्राम पंचायत उम्मेदपुर में नि:शुल्क गेहूं व चना वितरण शुरु
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
ग्राम पंचायत उम्मेदपुर में सरकार की आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत चिन्हित अन्य विशेष परिवारों वह प्रवासियों को गेहूं व चना वितरण किए गए। नि:शुल्क गेंहु प्रति युनिट पर दस किलो व चना प्रत्येक राशन कार्ड पर दो किलो वितरण शुरु निरीक्षण करने पहुचे आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रशांत कुमार शर्मा व आहोर तहसिलदार प्रदिप कुमार मालवीय ने राशन की दुकान पर जाकर व्यवस्थापक खेतपालसिह बालोत से स्टोक के बारे में जानकारी ली स्टोक सहि पाया गया तथा लोगो को माक्स लगाना जरुरी बताया तथा सोशल डिस्टेंस की दूरी बनाकर रखने की चला दी तथा इस मौके पर पीईईओ प्रतापराम गर्ग ,सहायक पीईईओ अचलसिंह बेदाना ,सेल्समेन भलाराम मेघवाल ,पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई राजेशकुमार, संरपच प्रतिनिधि अजयपालसिह बेदाना,ग्रामविकास अधिकारी नरेशकुमार मीणा, पंचायत सहायक कल्याणसिह मोरुआ,जोगसिह राठौड़, मागुसिह सुगालिया बालोतान,समाजसेवी गोविन्द भारती सहित कई जने मौजुद थे।
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
ग्राम पंचायत उम्मेदपुर में सरकार की आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत चिन्हित अन्य विशेष परिवारों वह प्रवासियों को गेहूं व चना वितरण किए गए। नि:शुल्क गेंहु प्रति युनिट पर दस किलो व चना प्रत्येक राशन कार्ड पर दो किलो वितरण शुरु निरीक्षण करने पहुचे आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रशांत कुमार शर्मा व आहोर तहसिलदार प्रदिप कुमार मालवीय ने राशन की दुकान पर जाकर व्यवस्थापक खेतपालसिह बालोत से स्टोक के बारे में जानकारी ली स्टोक सहि पाया गया तथा लोगो को माक्स लगाना जरुरी बताया तथा सोशल डिस्टेंस की दूरी बनाकर रखने की चला दी तथा इस मौके पर पीईईओ प्रतापराम गर्ग ,सहायक पीईईओ अचलसिंह बेदाना ,सेल्समेन भलाराम मेघवाल ,पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई राजेशकुमार, संरपच प्रतिनिधि अजयपालसिह बेदाना,ग्रामविकास अधिकारी नरेशकुमार मीणा, पंचायत सहायक कल्याणसिह मोरुआ,जोगसिह राठौड़, मागुसिह सुगालिया बालोतान,समाजसेवी गोविन्द भारती सहित कई जने मौजुद थे।
Tags
ummedpur