राजीव गांधी पंचायती राज...

एक आईना भारत

आज दिनांक 13 जून, शनिवार को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुश्री मीनाक्षी नटराजन के आह्वान पर राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे कार्यक्रम 'सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन) की सोशल ऑडिट अभियान' की शुरुआत राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जालौर द्वारा एआईसीसी सदस्य एवं पंचायती राज कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र कसाना, जिलाध्यक्ष शंभूसिंह काबावत एवं ग्राम पंचायत मांडवला सरपंच सोहनलाल गर्ग, उप सरपंच जालमसिंह  की उपस्थिति में सायला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मांडवला से की गई ।
'सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन) की सोशल ऑडिट अभियान'' कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित ग्राम वासियों को संगठन के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र कसाना द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लाभान्वित परिवारों को योजनाओं की सही जानकारी उपलब्ध करवाना एंव प्रत्येक राशन कार्ड धारक परिवार को पूरा राशन उपलब्ध करवाने हेतु यह अभियान संगठन द्वारा चलाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत उचित मूल्य की दुकानों द्वारा हितग्राहियों को गेंहूँ, दाल, शक्कर सही मात्रा अनुसार दिया जा रहा है या नहीं इस बाबत खुद हितग्राहियों से संगठन द्वारा आवेदन पत्र घर घर जाकर भरवाया जा रहा है । पंचायती राज कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शंभूसिंह काबावत ने उपस्थित ग्राम वासियों को जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लाखों की संख्या में प्रवासी भाई हमारे जिले में पहुंच रहे हैं उनको भी खाद्यान्न उपलब्ध हो साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में नहीं आने वाले लाखों परिवार को भी राज्य सरकार द्वारा 10 किलो गेंहू एंव प्रति परिवार 2 किलो चना निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है यह वितरण सही रूप में हो इसकी भी संगठन जानकारी गांव-गांव जाकर प्राप्त की जाएगी ।  काबावत ने बताया कि इस अभियान को संगठन द्वारा जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर चलाया जाएगा । सरपंच सोहनलाल गर्ग ने पंचायती राज द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की एंव कहा कि वो मांडवला पंचायत में संगठन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान कार्यक्रम में पूरा सहयोग करेंगे ।

सादर प्रकाशनार्थ

शंभूसिंह काबावत
जिलाध्यक्ष,
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जालोर
और नया पुराने

Column Right

Facebook