भीनमाल-उपखण्ड अधिकारी अवधेश मीणा ने किया महानरेगा कार्यों का निरीक्षण

*भीनमाल-उपखण्ड अधिकारी अवधेश मीणा ने किया महानरेगा कार्यों का निरीक्षण*

एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमा राम
एंकर
भीनमाल - भीनमाल उपखण्ड में चल रहे महात्मा गांधी नरेगा योजना में प्रगतिरत कार्यों का शुक्रवार को सघन निरीक्षण किया गया। उपखण्ड अधिकारी अवधेश मीना ने महानरेगा कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाएं देखीं। इसी सिलसिले में जुंजाणी व् भागलभीम में खुदाई कच्चा कार्य को देखने पहुंचे उपखण्ड अधिकारी अवधेश मीना ने कार्य का निरीक्षण किया और मेट से कहा कि नरेगा मजदूरी दर बढ़ाने व आगामी मानसून के हिसाब से प्लानिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के समय में महानरेगा ने ग्रामीणों को बहुत संबल दिया है लेकिन इसका समुचित लाभ तभी मिलेगा, जब अधिक से अधिक लोगों को इसमें रोजगार मिले और काम कर रहे श्रमिकों को पूरी मजदूरी मिले। उपखण्ड अधिकारी अवधेश मीना ने श्रमिकों की छाया, पानी, दवा आदि के समुचित इंतजाम रखने के लिए निर्देश दिए और कहा कि श्रमिक कोरोना से बचाव के संबंध में भी जागरुक रहें, हाथ धोकर खाना खाए व 2 गज की दूरी की पालना करे और जरूरी सावधानी बरतें। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अवधेश मीना ने ग्राम विकास अधिकारी को पात्र वंचित व्यक्तियों के नाम 2 दिवस में राशन सामग्री हेतु जोड़ने के निर्देश दिये। कार्यवाहक नायब तहसीलदार चंद्रप्रकाश सेन, ग्राम विकास अधिकारी सांवलाराम, ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र बिशनोई, सुरेन्द्र भी मौजूद रहे।
और नया पुराने