एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
आर्य ने कोरोना जागरूकता अभियान के लिए आमजन को कीया प्रेरित:-
राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन मे राजस्थान सरकार कोरोना के खिलाफ सुरक्षा के लिए 10 दिनों का विशेष जागरूकता अभियान चला रहे हैं। मै हुँ सतर्क अभियान के साथ अपने वीडियो और फ़ोटो अपलोड करें, मास्क पहनें, दो गज दूरी को बनाए रखें, स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करें, सावधानी बरतें या अपने आस-पास जागरूकता बढ़ाने में अपना काम करें। ऐसे मे कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व प्रत्याशी सोजत रायपुर ने भी अपने कार्यकर्ताओ के माध्यम से एक जागृति की मुहीम चलाई है,जिसके तहत टीम आर्य के कार्यकर्ता आमजन तक यह जागृति फैलायेगे की दैनिक उपयोग मे मास्क लगाना,बार-बार हाथ धोना एवं कम से कम दो गज की आपस मे दुरी बनाये रखने हेतु आव्हान कीया है। जानकारी देते हुए गोविन्द दवे खोखरा ने बताया की आर्य ने वैश्विक स्तर पर बढ रही कोरोना महामारी पर चिन्ता व्यक्त करते हुए ,आमजन को सर्तकता दैनिक जीवन मे उतारने की बात कही।गौरतलब है की आर्य ने कोरोनाकाल मे आमजन की सहायता के लिए खाद्य सामग्री,मास्क एवं सैनेटाइजर बांटे है ।
Tags
sojat