*भारत व विश्व की मंगल कामना के लिए ओम महायज्ञ*
एक आईना भारत
निजी संवाददाता
उदयपुर छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अखिल भारतीय योग महासंघ जयपुर द्वारा ओम महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें भारत के अलावा पांच अन्य देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया वह करीब 10000 से भी अधिक लोगों ने ओमनाद किया। योगाचार्य प्रीतमसिंह चुंडावत ने बताया कि यह ओमनाद महायज्ञ विश्व की मंगलकामना व शांति के लिए किया गया इस महायज्ञ में 21 जून को 21:00 मिनट तक ओमनाद करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागी योगा बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया जाएगा, उदयपुर से प्रीतमसिंह चुंडावत भी इस योगा बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यक्रम का हिस्सा रहे।
चुंडावत ने पहले भी राष्ट्रीय लेवल योगा खेल प्रतियोगिता प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा अखिल भारतीय युवक महासंघ द्वारा लाइव 108 सूर्य नमस्कार में गोल्ड मेडल जीता है।
Tags
Udaipur