देवासी समाज मे बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु देवासी क्रांति संगठन की एक सराहनीय अपील
एक आईना भारत
देसुरी - देवासी समाज मे बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु बनाये गए देवासी क्रांति संगठन के सदस्य हमेशा समाज के गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर बालिका शिक्षा का प्रचार करते है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा पूरी समाज के हर भाई बहन को देते है
वर्तमान समय मे स्कूलों में प्रवेश प्रारम्भ हो उससे पहले देवासी क्रांति संगठन ने समाज की बेटियों को पढाने हेतु नयीं पहल की
देवासी क्रांति संगठन के कार्यकर्ताओ ने सोशल डिस्टेंस के साथ गुडालास स्थित काठवेश्वर मंदिर परिसर में देवासी समाज के हॉल में एक बैठक करी जिसमे मात्र 25 कार्यकर्ता वहाँ पर उपस्थित रहे हर क्षेत्र के यह बैठक देवासी क्रांति संगठन के प्रदेशाध्यक्ष चुन्नीलाल देवासी गुडालास की अध्यक्षता में आयोजित हुई
इस बैठक में सोशल डिस्टेन्स का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया बैठक की शुरुआत होते ही देवासी क्रांति संगठन के प्रवक्ता एंकर रणजीत राज उर्फ राणाराम देवासी आना ने संगठन के सामने यह प्रस्ताव रखा की देवासी समाज की अनाथ व गरीब परिवार की बालिकायें जो कक्षा 1 में प्रवेश करेगी उनके लिए आगामी पांच सालों तक यानी कक्षा 1 से 5 वी तक स्कूल का खर्च,स्कूल ड्रेस यानी की पांच सालों तक सम्पूर्ण खर्च देवासी क्रांति संगठन भामाशाओ को प्रेरित कर उनके माध्यम से वहन करेगा यह राशि प्रति बालिका 21 हजार रुपये रखी गयी पूरे पांच सालों तक और प्रवक्ता रणजीत देवासी ने कार्यकर्ताओं की अनुसंशा पर यह भी अपील की है कि अगर समाज का कोई सदस्य भामाशाह समाज के गरीब परिवारों की बेटियों को गोद लेकर उन्हें पढाना चाहता है तो उनका भी स्वागत है
इस वर्ष 11 अनाथ व गरीब बालिकाओं को संगठन स्कूल तक पहुंचाएगा हर वर्ष इस संख्या में बढ़ोतरी की जावेगी
प्रवक्ता के प्रस्ताव को सभी उपस्थित 25 सदस्यो ने व जो कार्यकर्ता प्रवास में है उन्होंने भी इस प्रस्ताव को फोन के माध्यम से स्वीकृति दी!
संगठन के संस्थापक मांगीलाल देवासी सुमेर ने फोन के माध्यम से समाज बन्धुओ को मृत्यु भोज बन्द करने की अपील की युवाओ ने भी सहमति दर्शायी व समाज को इस बाबत अवगत करवाने का निर्णय लिया
इस दौरान अखिल भारतीय राइका देवासी समाज के जिला अध्यक्ष पीराराम देवासी,देवासी क्रांति संगठन के कोषाध्यक्ष भिखाराम देवासी घाणेराव,फुलाभारती जी सेवा समिति के भावेश देवासी सादड़ी, संगठन के सचिव नारायण देवासी खिंवाड़ा,संगठन के सदस्य वरदाराम देवासी सादडा,भूराराम देवासी नादाना,नारायण राइका सादड़ी, फुआराम राइका सादड़ी,भावाराम देवासी देसुरी,हमीराराम देवासी देसुरी,ओगड राइका,चौथाराम देवासी सरथुर,पोसाराम देवासी,लाखाराम देवासी, सहित सदस्य उपस्थित रहे
संगठन के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सकाराम राइका आना ने फोन के माध्यम से कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया
कोई टिप्पणी नहीं