एसपी कोटोकी को सुमन चारण ने सुपुर्द किये खाकी मास्क

एसपी कोटोकी को सुमन चारण ने सुपुर्द किये खाकी मास्क




चारण ने पाली एसपी को हाथों से मास्क बनाकर सुपुर्द किए 



एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

खौड कस्तूरबा गांधी बालिकाआवासीय विद्यालय की छात्रावास अधीक्षक व गाइड यूनिट लीडर सुमन चारण ने पाली एसपी राहुल कोटोकी को खाकी कलर के 150 मास्क सुपुर्द किए। एसपी कोटोकी ने मानव सेवा के कार्य को लेकर चारण की प्रशंसा की| वही चारण द्वारा लॉक डाउन के प्रथम चरण से ही मास्क बनाकर वितरण,भोजन पैकेट वितरण,राशन किट का वितरण कर मुक पक्षियों के लिए परिण्डे तथा कोरोना जागरूकता के तहत बेनर लगाकर मानवता का परिचय दिया | चारण ने बताया कि अब तक पांच हजार आठ सौ मास्क स्वयं बनाकर वितरित किये गये। इस दौरान पाली जिला उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने चारण के कार्यो से प्रभावित होकर10 मीटर व उत्तम वैष्णव पवनपुत्र टेंट हाउस पाली ने 20 मीटर कपड़ा व इलास्टिक भेटं किये|
और नया पुराने

Column Right

Facebook