*खरोकडा में आंगनवाडी कार्यकर्ता गर्भवती महिलाओं को पहुँचा रही पोषाहार*
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली:देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनवाडी केंद्रों पर पोषाहार वितरण की नई व्यवस्था शुरू की गई है आंगनवाडी केन्द्रों पर गर्भवती धात्री महिला व बच्चों को पोषाहार के रुप में सूखा पोषाहार चने की दाल व गेहूँ का वितरण शुरु किया गया है आंगनवाडी केन्द्रों से जुड़ी गर्भवती धात्री महिलाओं व 3 से 6 वर्ष के बच्चों को आंगनवाडी कार्यकर्ता खरोकडा में घर घर जाकर सूखे पोषाहार का वितरण कर रही हैं आंगनवाडी कार्यकर्ता जडाव कंवर ने कहा हैं कि दाल व गेहूँ पंजीकृत महिलाओं बच्चों के घर घर जाकर सूखा पोषाहार का वितरण कर रहे हैं आंगनवाडी कार्यकर्ता दरिया कंवर ने कहा हैं कि पोषाहार वितरण करते समय हम उचित दूरी बनाकर व सावधानीपूर्वक कर रहे हैं आंगनवाडी कार्यकर्ता जडाव कंवर, दरिया कंवर, आशा, शोभादेवी आंगनवाडी केन्द्रों पर पोषाहार वितरण कर रही हैं।
Tags
pali