भाद्राजून को नई पंचायत समिति व 15 नई ग्राम पंचायतें मिलने पर ग्रामीणों ने विधायक राजपुरोहित का किया बहुमान

भाद्राजून को नई पंचायत समिति व 15 नई ग्राम पंचायतें मिलने पर ग्रामीणों ने विधायक राजपुरोहित का किया बहुमान




आहोर/जालोर। भाद्राजून को नई पंचायत समिति मुख्यालय के रूप में स्वीकृति तथा क्षेत्र में 15 नई ग्राम पंचायतों के गठन की घोषणा के बाद स्थानीय ग्रामीणों में हर्ष की लहर है। इसी क्रम में सोमवार को बड़ी संख्या में भाद्राजून क्षेत्र के ग्रामीण आहोर स्थित विधायक कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक छगनसिंह राजपुरोहित का माला-साफा पहनाकर आत्मीय स्वागत और बहुमान किया।

ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि भाद्राजून को पंचायत समिति का दर्जा मिलना क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कदम है। इसके साथ ही बेदाना, उकरड़ा, मेवासा, मालगढ़, गोविंदला, सेलडी, बरवा, नीलकंठ, गुड़ारामा, राजनवाड़ी, देलदरी, सुमेरगढ़ खेड़ा, मायलावास, नागनी और भेटाला—इन 15 नई ग्राम पंचायतों के गठन से विकास की नई राहें खुलेंगी। ग्रामीणों का कहना था कि नई इकाइयों के बनने से प्रशासनिक कामकाज सुगम होगा, सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक तेजी से गांव-गांव तक पहुंचेगा और स्थानीय समस्याओं का समाधान अब और भी सरल होगा।



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि विकास कार्यों की श्रृंखला जनता के आशीर्वाद और सहयोग से ही संभव हो पाती है। भाद्राजून क्षेत्र में लंबे समय से पंचायत समिति की मांग थी, जिसे अब पूरा कर दिया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में भी क्षेत्र में ऐसे कार्य करवाए जाएंगे जो "कल्पना से परे" विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की बड़ी उपस्थिति रही। संपूर्ण कार्यक्रम में उत्साह, हर्ष और विधायक के प्रति सम्मान का विशेष माहौल दिखाई दिया।


और नया पुराने

Column Right

Facebook