उखरड़ा को नई ग्राम पंचायत का दर्जा मिलने पर ग्रामीणों ने विधायक राजपुरोहित का किया स्वागत
आहोर, जालौर। आहोर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उखरड़ा, मंडला एवं आकोरापादर के ग्रामीणों ने बुधवार को स्थानीय विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित का गर्मजोशी से स्वागत किया। हाल ही में उखरड़ा को नई ग्राम पंचायत का दर्जा प्रदान किए जाने पर ग्रामीणों ने माला पहनाकर और आत्मीयता भेंट कर आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि उखरड़ा को नई पंचायत बनने से क्षेत्र में विकास की नई संभावनाएँ खुलेंगी। अब प्रशासनिक कार्य, सरकारी योजनाओं का लाभ, सड़क–पानी–बिजली सहित सभी मूलभूत व्यवस्थाएँ सुगमता और तेजी से आगे बढ़ सकेंगी। नई पंचायत बनने से लोगों को दूर स्थित पंचायत मुख्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और स्थानीय स्तर पर समस्याओं का त्वरित समाधान संभव होगा। विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने ग्रामीणों के स्नेह के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे भी जनहित के कार्यों को गति देने और शेष गांवों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर उखरड़ा, मंडला और आकोरापादर से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।